आपसी विवाद के चलते युवक पर कटर से हमला
माेतीनगर थानांतर्गत मछरयाई इलाके में बीती रात दाे पक्षाें में विवाद हाे गया। कुछ लाेगाें ने एक युवक पर कटर से हमला कर दिया। घायल काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार राजा पटेल पर उसके रिश्तेदार नरेंद्र पटेल व उसके साथियाें ने मारपीट करते हुए कटर मार दिया। उसे हाथ व सीने मेंे कटर लगा है। घायल के भाई नीरज पटेल ने बताया कि नरेंद्र उसके भाई काे धाेखे से मछरयाई लेकर गया था। उनका काेई पुराना विवाद चल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35sNdzu
0 Comment to "आपसी विवाद के चलते युवक पर कटर से हमला"
Post a Comment