रोड की चौड़ाई को लेकर नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन

शहर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज को लेकर मंगलवारा क्षेत्र के अनेक वार्डों में बेचैनी का माहौल है। शुक्रवार को लोगों ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन भी दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि ओवरब्रिज बनना चाहिए, लेकिन हम लोगों को आवागमन के लिए 15 फीट का मार्ग मिलना चाहिए। शहर के गांधी वार्ड, शास्त्री वार्ड, कस्तूरबा वार्ड, आजाद वार्ड, नेहरू वार्ड, महाराणा प्रताप वार्ड आदि क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हम लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग माता मार्ग संगम खेड़ापति मंदिर रोड क्षेत्र से होकर गया हुआ है। वर्तमान में ओवर ब्रिज बनने से जो स्वरूप सामने आ रहा है उसमें स्पष्ट है कि आने जाने के लिए लोगों के पास बहुत ज्यादा जगह नहीं है। नागरिकों का कहना है कि बच्चों की स्कूल बस, फायर बिग्रेड की गाड़ी, अस्पताल की एंबुलेंस, किसानों की ट्रैक्टर ट्राॅली के साथ ही निजी वाहनों का प्रवेश हो सके इसके लिए यह आवश्यक है कि कम से कम 15 फीट का मार्ग आवागमन के लिए मिलना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Citizens submitted memorandum regarding road width


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FwKg5T

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "रोड की चौड़ाई को लेकर नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन"

Post a Comment