बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुँचकर विभागवार नुकसान का आकलन करें अधिकारी

बाढ़ के कारण कई क्षेत्रों में नुकसान हुआ है संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचें और नुकसान का आकलन करें। संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी ने मंगलवार को सभी संभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि किस-किस विभाग से कितना नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट दें। संभागायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, एनएचएआई, आरडीसी, नर्मदा विकास प्राधिकरण और जल संसाधन आदि विभागों की समीक्षा कर बाढ़ से हुई क्षति का आकलन किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी जाएँ और देखें तथा लोगों की सहायता करें और जो भी आवश्यक कार्य करना है नए सिरे से करें। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करायें, क्योंकि दूषित पानी पीने से दूसरी बीमारियाँ होने लगती हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सावधानी अवश्य रखें, लापरवाही न करें और सावधानी के साथ विभागीय काम भी करें।पी-4



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gf80ff

Share this

0 Comment to "बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुँचकर विभागवार नुकसान का आकलन करें अधिकारी"

Post a Comment