पहली बार शुरू हो रही है कोलकाता फ्लाइट; कोलकाता और लखनऊ के लिए आज से फ्लाइट

राजाभोज एयरपोर्ट से बुधवार से इंडिगो की भोपाल से कोलकाता व लखनऊ के लिए फ्लाइट्स शुरू होने जा रही हैं। कोलकाता फ्लाइट हफ्ते में 4 दिन यानी रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलेगी, जबकि लखनऊ फ्लाइट का संचालन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को होगा।
एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम का कहना है कि कोलकाता फ्लाइट पहली बार शुरू की जा रही है, जबकि लखनऊ फ्लाइट दूसरी बार। लखनऊ फ्लाइट का संचालन 2018 में एअर इंडिया की सहयोगी कंपनी अलाइंस एयर कर चुकी है।
ऐसा रहेगा फ्लाइट का शेड्यूल

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZGC2zI
0 Comment to "पहली बार शुरू हो रही है कोलकाता फ्लाइट; कोलकाता और लखनऊ के लिए आज से फ्लाइट"
Post a Comment