चरक की पांचवीं मंजिल पर बन रहा कोरोना वार्ड आंखों के मरीजों के इलाज की राह फिर रुक गई

कोरोना ने एक बार फिर जिले के आंखों के मरीजों के ऑपरेशन व इलाज की राह रोक दी है। इसलिए कि चरक की जिस पांचवीं मंजिल पर आई वार्ड शुरू किया जा रहा था, अब वहीं 100 बेड का कोविड सेंटर बनाए जाने की तैयारी होने लगी हैं।
पहले माधवनगर अस्पताल में आई वार्ड संचालित होता था, जहां आंखों के चैकअप व मोतियाबिंद के ऑपरेशन होते थे। हर महीने यहां 200 लोग नि:शुल्क ऑपरेशन करवाते थे।

कोरोना के चलते माधवनगर अस्पताल को काेविड सेंटर में डेवलप किया गया। ऐसे में यहां से आई वार्ड को जिला अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ा था लेकिन यहां ओटी के अभाव में आंखों के रोगियों के ऑपरेशन नहीं हो पा रहे थे।

केवल ओपीडी में जांच की जा रही थी।
विधायक पारस जैन के हस्तक्षेप के बाद आंखों के मरीजों के ऑपरेशन के लिए चरक की पांचवीं मंजिल पर ऑपरेशन थिएटर बनाया गया।

जिला अस्पताल से आई वार्ड के 80 फीसदी उपकरण यहां शिफ्ट भी कर लिए। स्टॉफ को भी यहां के लिए जिम्मेदारी सौंप दी थी और बहुत जल्द ही माइक्रो बायोलॉजी डिपार्टमेंट की टीम इस ओटी में कल्चर यानी निरीक्षण व जांच करने पहुंचने वाली थी।

ऐसे में 20 सितंबर तक चरक की पांचवीं मंजिल पर आंखों के मरीजों के ऑपरेशन साथ ही उनका इलाज भी शुरू करने की प्लानिंग थी लेकिन कोरोना रोगियों के बढ़ते रोगियों को देखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने चरक की पांचवीं मंजिल पर 100 बेड के कोरोना सेंटर बनाने के निर्देश दे दिए हैं।

ऐसे में आई वार्ड संचालन की प्रक्रिया शिथिल हो गई हैं। इससे जुड़े चिकित्सा अधिकारियों को समझ में नहीं आ रहा है कि वे आगे क्या करे और क्या नहीं। इधर इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. महावीर खंडेलवाल से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा जल्द ही आई वार्ड को लेकर भी कुछ निर्णय लिया जाएगा ताकि जरूरतमंद रोगियों को परेशान नहीं होना पड़े।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FHkcFi

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "चरक की पांचवीं मंजिल पर बन रहा कोरोना वार्ड आंखों के मरीजों के इलाज की राह फिर रुक गई"

Post a Comment