जयपुर-मैसूर स्पेशल एक्सप्रेस अब दस मिनट की देरी से पहुंचेगी भोपाल स्टेशन

जयपुर से मैसूर के बीच चलने वाली ट्रेन (02976) जयपुर-मैसूर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस के टाइम-टेबल में मामूली परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी अब भोपाल आगमन के दौरान पहले के मुकाबले 10 मिनट की देरी से पहुंचेगी।

संशोधित टाइम-टेबल के अनुसार ट्रेन (02976) जयपुर स्टेशन से अपने पूर्व निर्धारित समय शाम 7:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6:40 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचेगी। यहां से दो मिनट बाद रवाना होकर सुबह 7:15 बजे भोपाल स्टेशन आएगी। पूर्व में इसका भोपाल पहुंचने का समय सुबह 7:05 बजे था। इसके बाद यह गाड़ी सुबह 7:38 बजे हबीबगंज, 8:38 बजे होशंगाबाद और 9:05 बजे इटारसी पहुंचेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जयपुर-मैसूर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZHmBHd

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "जयपुर-मैसूर स्पेशल एक्सप्रेस अब दस मिनट की देरी से पहुंचेगी भोपाल स्टेशन"

Post a Comment