इंदौर के बाद शाजापुर, देवास, आगर, महिदपुर, तराना के लिए भी बसें शुरू
कोरोना संक्रमण के कारण लाकडाउन से बसें बंद थी। अब उज्जैन से इंदौर के लिए सात निजी बसें चलने के बाद अब धीरे-धीरे शाजपुर, देवास, आगर, महिदपुर, तराना तथा बड़नगर के लिए भी बसें चलने लगी हैं। कुल 22 बसें अभी शहर से इन विभिन्न रूटों पर चलना शुरू हुई हैं। जिससे यात्रियों को राहत महसूस होने लगी हैं।
हालांकि अभी इंदौर को छोड़ अन्य रूटों की बसें पूरी क्षमता से नहीं भर पा रही हैं। बावजूद जितनी सवारी मिल रही हैं उन्हें ही संचालक गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं।
बस संचालकों का कहना है कि जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे बसों की संख्या व फेरे भी बढ़ाएंगे। मंगलवार तक आगर-महिदपुर और तराना के लिए दो-दो, बड़नगर के लिए तीन, इंदौर के लिए सात, देवास के लिए पांच और महसूस के लिए एक बसें चलने लगी थी।
मप्र बस ऑनर्स एसोसिएशन के संभागीय प्रभागीय प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि महीने के अंत तक और भी कई बसें शुरू होने की उम्मीद हैं। इस बीच शासन से बसों के टैक्स माफ करने सहित अन्य मांगों को भी पूरा किए जाने की उम्मीद हैं।
इंक्वायरी करके ही बस के सफर के लिए घरों से निकलेंअनलॉक के बाद जो बसें
अभी विभिन्न रूटों पर चलने लगी हैं, उनका समय निर्धारित नहीं है। ऐसे में अपको अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचने में देरी भी हो सकती है। संतोषजनक यात्री मिलने के बाद ही चालक बसों
को आगे बढ़ाते हैं। ऐसे में यदि आप बस से सफर करने जा रहे हैं तो पहले अच्छी तरह से इंक्वायरी कर लेें कि बस कितनी देर में चलेगी। अन्यथा घंटों परेशान भी होना पड़ सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2E2YqeL
0 Comment to "इंदौर के बाद शाजापुर, देवास, आगर, महिदपुर, तराना के लिए भी बसें शुरू"
Post a Comment