नगर पालिका अवैध नल कनेक्शनधारियों का पता लगाने सर्वे करा रही
नपा में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर मंत्री प्रतिनिधि चंद्रप्रताप सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें बीएलसी श्रेणी के प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों के आवासों की आखिरी किस्त बैंक खातों में डालने में पर चर्चा हुई थी। आखिरी किस्त के लगभग ढाई करोड़ रुपए का भुगतान किया जाना है, यह किस्त हितग्राहियों के खाते में भेजी जा रही हैं । इसके अलावा नगर में नल जल योजना में कनेक्शन धारियों की सूची की भी जांच की गई थी। मंत्री प्रतिनिधि सिंह ने बताया था कि नपा सीमा में 7093 रजिस्टर्ड नल कनेक्शन हैं।
इसके अलावा बड़ी संख्या में अवैध नल कनेक्शन भी हैं। ऐसे अवैध नल कनेक्शनों का घर घर जाकर सर्वे कर सूची बनाई जाएगी और ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी । सर्वे में पता लगेगा कि कितने कनेक्शन ऐसे हैं जाे प्रक्रिया पूरी करके नहीं लिए गए। नगरवासियाें की सुविधा के लिए नपा एक टोल फ्री नम्बर जारी करेगी जिस पर व्हाट्सअप भी होगा। उसके बाद नपा ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है। सभी निर्णयों को लागू कराने के लिए सीएमओ भैयालाल सिंह बघेल, नपा स्वास्थ अधिकारी एमसी सक्सेना, विभागीय इंजीनियर काम में जुटे हुए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h483qU
0 Comment to "नगर पालिका अवैध नल कनेक्शनधारियों का पता लगाने सर्वे करा रही"
Post a Comment