बिना बंटवारे व लीज खत्म होने पर भी बन रहा पीएम आवास
गांधी वार्ड में रहने वाले एक व्यक्ति ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के स्थगन आदेश के उल्लंघन एवं विवादित भूमि पर बिना लीज नवीनीकरण और बंटवारे के पीएम आवास लेकर पक्के मकान का निर्माण जाने की शिकायत थाने में की है। आवेदन में शिकायतकर्ता रतन लाल कहार ने बताया कि नगर के मातापुरा वार्ड स्थित नजूल भूखंड में उनकी पैतृक संपत्ति है। जिस पर पहले से ही पैतृक मकान बना हुआ है। पिता की मृत्यु के बाद उक्त संपत्ति से उनके बंटवारे नहीं हुआ हैं।
उक्त भूखंड की शासकीय लीज 31 मार्च 2012 में समाप्त हो चुकी है, एवं बिना लीज नवीनीकरण और बंटवारे के उनके बड़े भाई श्यामलाल कहार द्वारा पुराना आवासीय मकान ताेड़कर उसकी जगह पीएम आवास लेकर पक्का निर्माण किया जा रहा है। आवेदक ने बताया कि मामले की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पास 30 जून 2020 को लिखित रूप से की गई थी तब माननीय न्यायालय द्वारा अनावेदक को निर्देशित करते हुए निर्माण कार्य बंद करने एवं यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया गया था, लेकिन निर्देश देने के बाद भी उस पर पक्का निर्माण किया जा रहा है। सीएमओ नरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि उक्त प्रकरण उनके समय का नहीं है, फिर भी अगर दस्तावेजों में गड़बड़ी करके पीएम आवास दिया गया है तो उसकी जांच कराई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mao0Ql
0 Comment to "बिना बंटवारे व लीज खत्म होने पर भी बन रहा पीएम आवास"
Post a Comment