पार्वती नदी के क्षतिग्रस्त पुल पर बोल्डर और मिट्टी डालकर शुरू किया ट्रैफिक

तीन दिन पहले हुई तेज बारिश से सीहोर-कालापीपल मार्ग स्थित पार्वती नदी पर करीब 24 घंटे से अधिक समय तक पानी था। नदी पुल से करीब 6 फीट ऊपर बह रही थी। ऐसे में नदी पर बना 100 साल भी अधिक पुराना पुल किनारे से क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में एक दिन इस पुल से आवागमन बाधित रहा, लेकिन फिर मिट्टी और बोल्डर डालकर पुल से आवागमन शुरू कर दिया गया। टूटे हुए पुल से इस तरह वाहन निकलना किसी जोखिम से कम नहीं है। न तो यहां प्रशासन का कोई अमला मौजूद है और न ही इस पुल की मरम्मत सही तरह से हुई है। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
इस पुल से हर दिन निकलते हैं ढाई हजार से अधिक वाहन
सीहोर-शुजालपुर मार्ग पर हर दिन करीब ढाई हज़ार से ज्यादा छोटे-बड़े वाहन इसी मार्ग से निकलते हैं। ऐसे में भारी वाहन निकालने में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bmIKzd
0 Comment to "पार्वती नदी के क्षतिग्रस्त पुल पर बोल्डर और मिट्टी डालकर शुरू किया ट्रैफिक"
Post a Comment