कलश रखा, गणेश पूजन किया और हितग्राहियों को फूलों की माला पहनाई

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत रायसेन जिले में कोविड-19 अवधि में पूर्ण हुए 3500 पीएम आवासों में हितग्राहियों को समारोहपूर्वक गृह प्रवेश कराया गया। गृह प्रवेश के पहले विधि विधान से प्रथम पूज्य भागवान गणेश की पूजन की गई । इसके बाद संबंधित लोगों को फूलों की माला पहनाई गई , फीता भी काटा और ढोला भी बजे । पक्के मकानों पर पहुुंचने पर लोगों ने अपनी खुशी भी जताई।
जिले की सांची जनपद के पग्नेश्वर में जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता किरार, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जय प्रकाश किरार, सीईओ जिला पंचायत पीसी शर्मा द्वारा मुन्नीलाल और उनके परिवार को समारोह पूर्वक गृह प्रवेश कराया गया। मुन्नीलाल ने बताया कि उन्होंने सोचा भी नहीं था की इतने अच्छे पक्के मकान में उन्हें रहने के लिए मिलेंगे। डिजीटल गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत रायसेन जिले में 3500 पीएम आवासों में हितग्राहियों ने गृह प्रवेश किया। इनमें बाड़ी जनपद में 610आवास, बेगमगंज जनपद में 404 आवास, गैरतगंज जनपद में 810 आवास, औबेदुल्लागंज जनपद में 165 आवास, सांची जनपद में 351 आवास, सिलवानी जनपद में 435 आवास तथा उदयपुरा जनपद में 725 को मकान मिला है।

सभी पंचायतों में देखा गया डिजिटल गृह प्रवेश का प्रसारण
कलेक्टोरेट कार्यालय स्थित एनआईसी के वीसी कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता किरार, सीईओ जिला पंचायत पीसी शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार और प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों द्वारा डिजीटल गृह प्रवेशम कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा । इसके साथ ही जिले की सभी पंचायतों में डिजीटल गृह प्रवेश कार्यक्रम को ऑनलाइन देखा गया। जिले की ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के प्रसारण के लिए टीव्ही, कंप्यूटर की व्यवस्था कर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रसारण दिखाया एवं सुनाया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Put the urn, worship Ganesha and garland flowers to the beneficiaries


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hjKcE0

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कलश रखा, गणेश पूजन किया और हितग्राहियों को फूलों की माला पहनाई"

Post a Comment