एक ड्राइवर ने दूसरे की राॅड मारकर की हत्या

शुक्रवार- शनिवार की रात में जमुनिया गांव स्थित फैक्ट्री के पास खाने-पीने के दौरान दो ड्राइवर आपस में झगड़ पड़े । इस दौरान एक ड्राइवर ने दूसरे ड्राइवर पर राड से हमला कर उसकी हत्या कर दी । सुबह उक्त ड्राइवर की लाश फैक्ट्री के पास पड़ी मिली है । यह जानकारी मिलते ही दीवानगंज चौकी प्रभारी सतेन्द्र दुबे मौके पर पहुंचे और लाश को पोस्ट मार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ।
चौकी प्रभारी सतेन्द्र दुबे ने बताया कि इंद्रेश प्रताप सिंह पुत्र विद्या सागर ठाकुर 45 साल निवासी रायबरेली उत्तर प्रदेश और प्रदीप सिंह सूर्यवंशी निवासी रायबरेली उत्तर प्रदेश टाला के ड्राइवर है, जो जमुनिया फैक्ट्री पर अपने टाला लेकर पाइप भरने के लिए आए हुए थे । रात के समय दोनों ड्राइवरों के बीच खाने-पीने के दौरान आपसी झगड़ा हुआ था।
तब ड्राइवर अनिल सक्सेना ने दोनों ड्राइवरों को समझाने की खूब कोशिश की । उनको समझाने के बाद ड्राइवर अनिल सक्सेना अपनी गाड़ी पर सोने चला गया । जब अनिल सक्सेना सुबह 7 बजे अपनी गाड़ी से उतर कर आया, तो इंद्रेश प्रताप सिंह अपनी गाड़ी क्रमांक जीजे 01 सीवी 2556 का चालक गाड़ी के पास मृत पड़ा हुआ था । मृतक इंद्रेश प्रताप सिंह के गर्दन मुंह और सिर पर रॉड के गंभीर घाव दिखाई दे रहे थे।
पकड़ लिया जाएगा आरोपी : दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्यम दुबे ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है, उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। शीघ्र ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bPKr8I

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "एक ड्राइवर ने दूसरे की राॅड मारकर की हत्या"

Post a Comment