अरब सागर से आ रही नमी से रोज हो रही बारिश, अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी आसार

अरब सागर से आ रही नमी से शहर में रोज शाम को बारिश हो रही है। मौसम विभाग भोपाल के राडार प्रभारी वेदप्रकाश के अनुसार यह क्रम एक सप्ताह और जारी रहेगा। उनका कहना है कि इस बार मानसून एक सप्ताह आगे बढ़ने के आसार बन रहे हैं यानी अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी यह उसी तरह सक्रिय रहने की उम्मीद है जैसा वर्तमान में है। शासकीय जीवाजी वेधशाला से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.0 और न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा। आर्द्रता सुबह 87 आैर शाम को 66 फीसदी रही, जबकि हवा की रफ्तार सुबह 2 और शाम को 4 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की गई। शहर में अब तक औसत 997.0 मिमी बारिश हो चुकी है।
शिप्रा उफान पर, छोटा पुल लांघा

बारिश के कारण शिप्रा नदी भी उफान पर है।
बड़नगर तहसील में 1127 मिमी बारिश
जिले की औसत वर्षा 906.2 मिमी है। इस सत्र में औसत वर्षा से 62.6 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। अब तक जिले में औसत 968.8 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इस वर्षा मानसून सत्र में जिले में सबसे ज्यादा बड़नगर तहसील में 1127 मिमी, तराना तहसील में 1084 और उज्जैन तहसील में 1079 मिमी वर्षा अब तक हुई है। महिदपुर तहसील में सबसे कम 822 मिमी, खाचरौद में 870, नागदा में 880 और घट्टिया तहसील में 920 मिमी वर्षा अभी तक हो चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3krqx7b
0 Comment to "अरब सागर से आ रही नमी से रोज हो रही बारिश, अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी आसार"
Post a Comment