नंदलालपुरा में 10 मकानों के बाधक हिस्से तोड़े, अब पूरी होगी स्मार्ट सिटी की सड़क

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाई जा रही कृष्णपुरा छत्री से जवाहर मार्ग तक नंदलालपुरा रोड में बाधक 10 मकानों के आगे के हिस्सों को निगम की रिमूवल गैंग ने शनिवार को गिरा दिया। पांच मकानों के किराएदार और मालिकों के विवाद के कारण हंगामे की स्थिति बनी।

35 साल तक पुराने किराएदार चाहते थे कि निर्माण कम टूटे, जबकि मकान मालिक चाहते थे ज्यादा से ज्यादा तोड़ें, ताकि मकान खाली हो सके। शनिवार सुबह 11 बजे अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह के साथ निगम की रिमूवल विभाग की टीम नंदलालपुरा पहुंची। 10 मकानों के 2 से 3 मीटर के आगे के हिस्से बाधा बन रहे थे।

सभी को निगम की तरफ से पहले ही नोटिस दिए जा चुके थे। सबसे ज्यादा विवाद किराएदार रवींद्र सुगंधी ने किया। 93 नंदलालपुरा के तीन मंजिला भवन को तोड़ने के दौरान मालिक चंद्रप्रकाश चौहान के परिवार के लोगों का निगम अधिकारियों से विवाद हुआ। उनका आरोप था निगम ने 5 फीट ज्यादा निर्माण तोड़ दिया। अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने बताया कि कार्रवाई तय निशानों के आधार पर ही की है।

किराएदारों का आरोप- लगाए गए निशान से ज्यादा हिस्सा तोड़ रहे, व्यापार चौपट हो जाएगा
कुछ मकान मालिकों ने खुद बाधक हिस्सा तोड़ दिया, जबकि मकान नंबर 10, 89, 104 व 106 में जो किराएदार थे, वे विरोध कर रहे थे। अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, सिटी इंजीनियर विष्णु खरे, भवन अधिकारी पीआर अरोलिया और सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे से किराएदारों ने विवाद शुरू कर दिया।

मकान मालिक बोले- 35 साल से जमे हैं, 500 रुपए किराया देते हैं, कब्जा भी नहीं छोड़ रहे
मकान मालिक डाॅ. सईद अहमद व अन्य ने कहा निगम वाले किराएदारों को फायदा पहुंचाने के लिए निशान के बराबर तोड़फोड़ नहीं कर रहे हैं। कई किराएदार 1984 से रह रहे हैं। किराया 500 रुपए महीना देते हैं। कई मकानों के बाहर ओटले थे, जिन पर बैठकर लोग अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकियां देखते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Barriers to 10 houses in Nandlalpura break, now Smart City road will be completed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36wkMRW

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "नंदलालपुरा में 10 मकानों के बाधक हिस्से तोड़े, अब पूरी होगी स्मार्ट सिटी की सड़क"

Post a Comment