महामारी से बचाव का एकमात्र प्रबंध; हर चेहरे पर मास्क, आपस में दूरी

आईआईएम इंदौर ने शनिवार को अपना 24वां स्थापना दिवस मनाया। आयोजन में मास्क लगाने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा। डायरेक्टर प्रोफेसर हिमांशु राय ने कहा हमें एक चिंतनशील श्रोता बनने की आवश्यकता है।
हमें चाहिए कि हम समझने के लिए सुनें, मात्र सुनकर प्रतिक्रिया न दें, क्योंकि यही करुणा का पहला पहलू है। सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार प्रो बिपुल कुमार और प्रो श्रीहरि एस सोहानी को दिया गया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कर्नल गुरुराज गोपीनाथ पामिडि और चुनिंदा स्टाफ शामिल हुआ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SnydeH
0 Comment to "महामारी से बचाव का एकमात्र प्रबंध; हर चेहरे पर मास्क, आपस में दूरी"
Post a Comment