इलाहबाद बैंक कैशियर और ज्वैलरी शॉप संचालक सहित 7 कोरोना पॉजिटिव मिले

जिले में सोमवार को सात नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें इलाहबाद बैंक के कैशियर, ज्वैलरी शॉप संचालक और अन्य लोग शामिल हैं। सोमवार को पांच मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे। इनको मिलाकर जिले में स्वस्थ होने वालों की संख्या 676 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार शाम कोरोना जांच रिपोर्ट जारी की। इसमें शाहपुर के 47 वर्षीय ज्वैलरी शॉप संचालक और वर्तमान में नागपुर में रह रही 53 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है। वह शॉप संचालक की रिश्तेदार हैं।

इनके अलावा संजय नगर निवासी 29 वर्षीय इलाहबाद बैंक के कैशियर, राजपुरा निवासी 62 वर्षीय लोधीपुरा की इंडस्ट्रीज के लेखापाल, इतवारा निवासी 37 वर्षीय सीसीटीवी लगाने वाला, नेपानगर का 24 वर्षीय युवक और नेपा मिल में हेल्पर के रूप में काम करने वाले 19 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक जिले में 731 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 676 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने वालों का प्रतिशत 92.47 है। पॉजिटिव पाए गए 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 एक्टिव मरीज हैं।

जिले में तीन नए कंटेनमेंट बनाए, सात क्षेत्र मुक्त किए

सोमवार को जिले में तीन नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए। वहीं सात क्षेत्रों को इससे मुक्त किया गया। अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने वार्ड क्रमांक 1 न्यू टीचर कॉलोनी रेल्वे स्टेशन के पास नेपानगर, वार्ड क्रमांक 6 सम्राट अशोक नगर नेपानगर और वार्ड क्रमांक 22 सीता नहानी रोड ग्राम बीड़ नेपानगर को कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया है। पहले से कंटेनमेंट बनाए गए मोरदड़कलां, सात नंबर गेट, शास्त्री नगर नेपानगर, भवानी नगर, ई-टाईप नेपानगर, गेस्ट हाउस के पीछे नेपानगर और फारेस्ट गार्ड ऑफिस ग्राम हिवरा को कंटेनमेंट मुक्त किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34lkcU4

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "इलाहबाद बैंक कैशियर और ज्वैलरी शॉप संचालक सहित 7 कोरोना पॉजिटिव मिले"

Post a Comment