निवेश के नाम पर धोखा, रिटायर्ड अफसर के पीएफ के सात लाख रुपए हड़पे

शेयर कारोबार में निवेश के नाम पर दस करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपियों ने रिटायर्ड सैन्य अफसर से भी ठगी की। रिटायर्ड सैन्य अधिकारी श्याम सिंह ने इनके झांसे में आकर रिटायरमेंट के दौरान मिला पीएफ का पूरा पैसा लगा दिया था। उन्होंने भी पुलिस से शिकायत की है।

बाणगंगा पुलिस के मुताबिक, रेडवाल कॉलोनी भागीरथपुरा में रहने वाले आरोपी विनायक नकसवाल, सौरभ नकसवाल, आराधना यादव और मयूर उर्फ जानू नकसवाल ने दो फर्जी एडवाइजरी कंपनियां बनाकर भागीरथपुरा के 100 से ज्यादा परिवारों से ठगी की। इन्होंने सिविल इंजीनियर सुरेश चावला और उनकी पत्नी प्रमिला से 56 लाख 17 हजार 91 रुपए की धोखाधड़ी की। दंपती ने जब केस दर्ज कराया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद और 40 लोगों ने इनके खिलाफ शिकायत की।

पहले लोन दिलाने के नाम पर ठगा, फिर 45 लाख की चोरी के आरोप लगा दिया
इधर आरोपी विनायक और सौरभ ने पड़ोसी राजेश उर्फ गुड्‌डू चौहान पर 45 लाख की चोरी का आरोप लगा दिया, जबकि राजेश पन्नी का काम करता था। उसे आरोपियों ने झांसे में लेकर 14 लाख का लोन पास कराया, लेकिन दिए सात लाख रुपए। जब राजेश ने बाकी के रुपए मांगे तो आरोपियों ने चाकू अड़ाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित घबराकर अपने गांव जैद चला गया।

आरोपी बोला- 200 एकड़ जमीन भोपाल में है, उसे बेचकर पैसे लौटा दूंगा
आरोपी विनायक ने कंपनी में निवेश करने वाले कई लोगों को यह भी कहा कि उसकी भोपाल-बैतूल मार्ग पर 200 एकड़ जमीन है, उसे बेचकर रुपए दे दूंगा, लेकिन उसकी बातों पर निवेशकों को विश्वास नहीं है। अभी गिरफ्त में आने के बाद वह बीमार होकर अस्पताल में भर्ती है। पुलिस आरोपियों के खाते की जानकारी जुटा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nimYSL

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "निवेश के नाम पर धोखा, रिटायर्ड अफसर के पीएफ के सात लाख रुपए हड़पे"

Post a Comment