तीनों में कारण शराब, चाकूबाजी और तात्कालिक विवाद बने, पुलिस कहां है फील्ड पर

शहर में चाकूबाज बदमाशों ने 24 घंटे में ही तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पहली वारदात शुक्रवार रात 10 बजे आजाद नगर की है। यहां फर्शी कटिंग का काम करने वाले मोनू उर्फ बच्ची चौहान (24) निवासी इंदिरा एकता नगर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इसके एक घंटे बाद हीरा नगर में ठेकेदार आशुतोष परमार व साथी योगेश पर चाकू से हमला हुआ। इलाज के दौरान आशुतोष ने दम तोड़ दिया।
इधर शनिवार को कनाड़िया इलाके में 22 वर्षीय चेतन सोलंकी नाम के युवक की बाइक से आए दो बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। एक तरफ नवागत आईजी ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को शाम होते ही फील्ड पर उतरने के निर्देश दिए हैं, वहीं दूसरी ओर इस तरह से सिलसिलेवार अलग-अलग इलाकों में हुई हत्या की घटना से शहर की कानून व्यवस्था की भी पोल खुल गई है।

1. तीन बदमाशों ने घेरकर मारा
आजाद नगर क्षेत्र के मयूर नगर की गली नंबर 5 में मोनू उर्फ बच्ची चौहान को तीन बदमाशों ने चाकू मार दिया। वारदात में पुलिस को अर्जुन काणा की तलाश है जो इलाके में अवैध शराब का काम करता है। मोनू से उसकी अच्छी मित्रता थी। कल मोनू कुछ देर में आने का बोलकर घर से निकला था, लेकिन कुछ देर बाद उसकी हत्या की खबर परिवार को मिली। मृतक के परिजन ने बताया कि मोनू पर दो तीन बदमाशों ने हमला किया।

2. सुखलिया में दो भाइयों ने दो युवकों को चाकू से गोदा
सुखलिया में दो भाइयों और उनके एक दोस्त ने कार सवार दो युवकों को चाकू से गोद दिया। हमले में देर रात एक की अस्पताल में मौत हो गई। दूसरे की हालत नाजुक है। हीरा नगर थाना प्रभारी राजीव भदौरिया के अनुसार, दीनदयाल उपाध्याय नगर में रहने वाले 21 वर्षीय आशुतोष परमार की मौत हुई है, जबकि उसका दोस्त योगेश जख्मी है।

रात 11 बजे सूचना मिलने पर जांच अधिकारी जगदीश मालवीय सुखलिया के डीएम सेक्टर पहुंचे। वहां सड़क पर खून फैला था। पता चला कि आशुतोष और योगेश जख्मी हालत में कार से बापट चौराहे तक गए हैं, लेकिन हालत बिगड़ने पर उतरते वक्त रास्ते में गिर गए। फिर मालवीय ने उनकी जान बचाने के लिए अस्पताल पहुंचाया, पंपिंग की और हाथ पैर में मालिश भी की, लेकिन आशुतोष नहीं बच सका।

उसकी पीठ में ही चाकू घुसा हुआ था। जांच में पता चला कि आशुतोष और योगेश अपनी कार में शराब पीकर लौट रहे थे, तभी संकरी गली में बाइक पर बैठे युवकों को वे गालियां देने लगे। युवकों ने विरोध किया तो कार से उतरकर उन्हें मारने गए, तभी घर की गैलरी में खड़े दो भाई रोहित और राहुल ने गाली देने से मना किया तो कार सवार युवकों ने उन्हें भी गालियां दी। इस पर दोनों भाई नीचे उतरे। उनका दोस्त भी साथ आ गया। तीनों ने मिलकर आशुतोष और योगेश को चाकू घोंप दिए। फिर भाग गए।

3. जैसे ही युवक बैंक से निकला, पीछे से दो बदमाशों ने किया हमला
इधर शनिवार शाम को कनाड़िया थाना क्षेत्र के बिचौली गांव में बैंक ऑफ महाराष्ट्र से निकले 22 वर्षीय युवक चेतन सोलंकी पर बाइक से आए दो बदमाशों ने चाकू से वार कर दिए। चेतन अपने साथी वरुण के साथ था। वरुण ने पुलिस को बताया कि वह बैंक से आया था, तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने चाकू मार दिए। वे कुछ समझते, तब तक बदमाश भाग गए। सीएसपी अनिल सिंह राठौर ने बताया कि हत्या तात्कालिक विवाद में हुई है। चेतन का गुरुवार को खुड़ैल के एक ढाबे में शराब पीते समय पवन और अरुण बंजारा नाम के युवकों से विवाद हुआ था। उसमें इसने उन्हें धमकी दी थी। आशंका है कि इसी विवाद में चेतन की हत्या की गई। दोनों की तलाश की जा रही है।

4. रास्ते से निकलने की बात पर चाकू घोंपा, दो गिरफ्तार
रास्ते से निकलने की बात पर हुए विवाद के बाद युवक को चाकू घोंपने वाले दो आरोपियों टुन्ना और अनुज आदिवाल को पुलिस ने पकड़ा है। परदेशापुरा पुलिस के अनुसार दो दिन पहले अर्जुन गौहर नगर में रहने वाले बुजुर्ग संतोष रघुवंशी ने युवकों को साइड से निकलने को कहा। वह युवक गुस्से में अपने चार दोस्तों को बुला लाया। फिर बुजुर्ग के बेटे अनिकेत पर चाकुओं से हमला कर दिया।

5. बार-बार आईना देखने पर महिला को मार दिया चाकू
बाणगंगा में बदमाश ने एक महिला को इसलिए चाकू मार दिया, क्योंकि वह बार-बार आईना देखती थी। बाणगंगा पुलिस ने गणेश धाम कॉलोनी में रहने वाली 40 वर्षीय रीना सोनी की शिकायत पर शिवराज लोधी के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने बताया कि वह अपने घर में थी, तभी शिवराज आया। उसने कहा- न तो शक्ल, ना सूरत की। दिन भर आईना देखती रहती है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The three became alcohol, knife and instant dispute, where is the police on the field


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lfrGif

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "तीनों में कारण शराब, चाकूबाजी और तात्कालिक विवाद बने, पुलिस कहां है फील्ड पर"

Post a Comment