सूदखोर ने डेढ़ लाख के बदले मांगे 3.5 लाख रु., ऑटोवाले ने फांसी लगाई

पीपल्याहाना कांकड़ में रहने वाले 45 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक ने शनिवार दोपहर फांसी लगा ली। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें एक सूदखोर की धमकी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। तिलक नगर पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम नरसिंह देवड़ा था। उसके पास से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें ठेकेदार गोपाल पर प्रताड़ित करने का आरोप है।

सुसाइड नोट में लिखा है कि नरसिंह ने कुछ समय पहले ठेकेदार गोपाल से ऑटो खरीदने और बेटे की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपए का कर्ज लिया था। हर महीने इसका ब्याज 4500 रुपए चुकाता था, लेकिन लॉकडाउन में काम बंद होने से ब्याज नहीं दे पाया तो गोपाल ने दस हजार रुपए महीना देने की मांग की।

इसके बाद 3.5 लाख रुपए एकमुश्त देने के लिए दबाव बनाने लगा। परिजन का आरोप है कि गोपाल ने नरिसंह को इतना प्रताड़ित कर दिया था कि उसने बातचीत करना और बाहर निकलना भी बंद कर दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The usurper asked for 3.5 lakhs in exchange for one and a half lakhs, the autowale hanged


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34o59Jy

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सूदखोर ने डेढ़ लाख के बदले मांगे 3.5 लाख रु., ऑटोवाले ने फांसी लगाई"

Post a Comment