महेश्वर के अमन क्लेट परीक्षा में स्टेट टॉपर
देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में यूजी व पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए हुई संयुक्त विधि प्रवेश परीक्षा कॉमन ला एडमिशन टेस्ट (क्लैट) का परिणाम सोमवार देर शाम घोषित हुआ। इसमें नगर के अमन पिता सुनील पाटीदार ने देश में 14वीं रैंक व ओबीसी ऑल इंडिया रैंक में पहला स्थान पाया। पाटीदार के अनुसार प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में 28 सितंबर को हुई थी। पंजीकृत 75183 उम्मीदवारों में से 58643 शामिल हुए। कपड़ा व्यवसायी पिता ने बताया अमन ने एआईआर 14वीं रैंक हासिल कर स्टेट टॉपर का गौरव हासिल किया। अमन ने बताया परीक्षा में समय प्रबंधन सबसे महत्वपूर्ण होता है। परीक्षा की तारीख कई बार आगे बढ़ी, लेकिन इसे सकारात्मकता से लिया। तैयारी को गंभीरता से रखा व टाइम मैनेजमेंट से भी ज्यादा टास्क मैनेजमेंट पर ध्यान देकर हार्ड वर्क व डेडीकेशन से तैयारी की। अमन की उपलब्धि पर समाजजनों ने हर्ष जताया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d3qA6F
0 Comment to "महेश्वर के अमन क्लेट परीक्षा में स्टेट टॉपर"
Post a Comment