3 साल से अधूरे 92 से ज्यादा निर्माण कार्य जल्द पूरा करें
स्वामी विवेकानंद सभागृह में मंगलवार को कलेक्टर अनुग्रहा पी ने आदिम जाति कल्याण विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होेंने जनपदवार पूर्व वर्षों से लंबित निर्माण कार्यों के बारे में संबंधित जनपद सीईओ, एजेंसी व मुख्य विभाग से जानकारी ली। बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग के 72 निर्माण कार्य, आरईएस द्वारा निर्मित 10 कार्य, पीआईयू के 10, जनपद स्तरीय अनुसूचित जनजाति बस्ती विकास के वर्ष 2017 से 2020 तक के निर्माण कार्य शामिल हैं। कलेक्टर ने वर्ष 2017-18 से प्रारंभ हुए कार्यों को अक्टूबर माह में पूरा करने को कहा। जनपदों के सीईओ ने बताया कि कई निर्माण कार्य स्थल चयन, गांव या भूमि आवंटन में गांव वालों की असहमति के कारण प्रारंभ नहीं हो सकी है। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर शासकीय कार्योंं के लिए कार्य प्रारंभ करने की अनुमति अपर कलेक्टर से ली जाएं। सूचना संबंधित तहसीलदार को भी देना जरूरी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jCCxCP
0 Comment to "3 साल से अधूरे 92 से ज्यादा निर्माण कार्य जल्द पूरा करें"
Post a Comment