पन्द्रह दिनों से ट्रांसफार्मर खराब, ग्रामीण परेशान...सिंचाई के अभाव में फसलों के खराब होने का अंदेशा, अिधकारी नहीं दे रहे ध्यान

ग्राम पंचायत गांधीग्राम के अंतर्गत आने वाले ग्राम माल्हा टोला में लगभग पंद्रह दिनों से ट्रांसफार्मर खराब हो जाने ग्रामीणों व किसानों को परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि खेतों लगी धान की फसल के लिए सिंचाई की जरूरत है परन्तु किसानों को बिजली न मिलने से फसल खराब होने का अंदेशा बना है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत के पास तक इस संबंध में शिकायत प्राप्त होने के बाद भी अभी भी यथास्थिति बनी हुई है।

जल रहे हैं कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर- ग्रामीण क्षेत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी संख्या में ऐसे ट्रांसफर्मर हैंजो ओवरलोडेड हैं। जिन पर क्षमता से अधिक दबाव है। इस स्थिति में आए दिन ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। जानकारी के अनुसार एमपीएसईबी ने किसानों को सिंचाई के लिए अस्थाई कनेक्शन दे दिए हैं। बिजली कनेक्शन तो दे दिए लेकिन ट्रांसफार्मर की संख्या बढ़ाई नहीं जिससे मौजूदा ट्रांसफार्मर में विद्युत खपत में बहुत अधिक भार हो गया है।

ग्राम वासियों में लखनलाल पटेल, श्रीराम पटेल, कौशल, गुड्डा, सुशील, भोलाराम, प्रमोद, संजीव, मनीष, बाबूलाल, सुमतचंद ने बताया कि 15 दिन पूर्व शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर जल गया था जिसके कारण यहां विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।ट्रासंफार्मर के खराब होने की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई है। परंतु अबतक ट्रांसफार्मर दुरूस्त नहीं किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Transformer spoiled since fifteen days, rural disturbed ... due to lack of irrigation crops are spoiled, officials are not paying attention.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jP0bM8

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "पन्द्रह दिनों से ट्रांसफार्मर खराब, ग्रामीण परेशान...सिंचाई के अभाव में फसलों के खराब होने का अंदेशा, अिधकारी नहीं दे रहे ध्यान"

Post a Comment