धामनोद चौकी पर युवाओं का धरना, देर रात नेता भी पहुंचे

पुलिस चौकी में बुधवार दोपहर 12 बजे से युवाओं ने धरना दिया। युवा सांसद डामोर के धामनोद बस स्टैंड भूमिपूजन के दौरान काले झंडे दिखाने की झूठी सूचना चौकी पर देकर भाजपा नेताओं को चौकी बुलाने के मामले में एकजुट हुए। युवाओं ने झूठी सूचना देने वाले के नाम सार्वजनिक करने व उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
युवाओं ने बताया परिषद के नवीन बस स्टैंड के भूमि पूजन से एक दिन पहले अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को कमलेश शर्मा, कमलेश पंवार, उमेश पोरवाल, जितेंद्र सोनी के नाम बताकर काले झंडे दिखाने की गलत सूचना दी थी। 48 घंटे में झूठी सूचना देने वाले का नाम सार्वजनिक करने की बात कही थी, लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई। सब इंस्पेक्टर मनोज पाटीदार टीम के साथ पहुंचे। कहा कि पुलिस कभी सूचना देने वाले का नाम सार्वजनिक नहीं करती। हिंदू संगठन पदाधिकारी कमलेश शर्मा ने इसे षड्यंत्र बताया है। इधर, धरने में बुधवार रात 11:40 बजे ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, सोनू यादव भी पंहुचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से चर्चा की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Youth protest at Dhamnod post, leaders also arrive late at night


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3j16N92

Share this

0 Comment to "धामनोद चौकी पर युवाओं का धरना, देर रात नेता भी पहुंचे"

Post a Comment