शुभ है नवरात्रि में प्रॉपर्टी खरीदना, बड़े फायदों के साथ दैनिक भास्कर और कैलिफोर्निया सिटी का आवास महोत्सव कल से

नवरात्रि में प्रॉपर्टी खरीदना शुभ होता है। दैनिक भास्कर और कैलिफोर्निया सिटी द्वारा चार दिनी आवास महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव बंगाली चौराहे से मिनटों की दूरी पर कनाड़िया रोड स्थित कैलिफोर्निया सिटी में 16 से 19 अक्टूबर तक रहेगा। ग्राहक प्लॉट बुक करवाकर रजिस्ट्री फ्री ऑफर का लाभ ले सकते हैं। यहां प्रीमियम फेज में अत्याधुनिक क्लब हाउस तैयार है। बायपास एमआर-10 पर मल्टीलेयर फ्लायओवर प्रस्तावित है, जिसका मार्ग आगे जाकर कनाड़िया से करनावद तक पहुंचेगा। वहां एक बड़ा जंक्शन बनेगा और फिर एक्सप्रेस-वे के जरिए कुछ ही घंटों में भोपाल पहुंचा जा सकेगा। इसे देखते हुए कनाड़िया क्षेत्र में कमर्शियल एवं आवासीय परियोजनाओं में भी बड़े निवेश हो रहे हैं।

त्योहारी सीजन में बैंकों ने भी कम कर दी हैं ब्याज दरें

त्योहारी सीजन में बैंकों ने भी होम लोन दरें न्यूनतम की हुई हैं। पीएम आवास योजना का लाभ भी ग्राहक उठा सकते हैं। इसके साथ ही आवास महोत्सव में मिलने वाला लाभ भी ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम है।
सिटी बस सुविधा उपलब्ध
बंगाली चौराहे से कनाड़िया रोड की तरफ जाते हुए बायपास पार करके कैलिफोर्निया सिटी आसानी से पहुंचा जा सकता है। सिटी बस सुविधा भी सीधे गेट तक उपलब्ध है।

मुख्य आकर्षण है क्लब हाउस’
कैलिफोर्निया सिटी पूरी तरह से विकसित कॉलोनी है। यहां 100 परिवार निवासरत हैं। कॉलोनी के अंदर क्लब हाउस, गार्डन, ओपन एयर जिम, किड्स प्ले ग्राउंड, 24 घंटे पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्ट्रीट लाइट एवं नर्मदा पेयजल लाइन का कार्य प्रगति पर है। सुपर लक्जरी क्लब हाउस में स्पा, जाकुजी, जिम, योगा और मेडिटेशन हॉल, स्विमिंग पूल, कार्ड रूम, लाइब्रेरी, बैंक्वेट हॉल, लॉन की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। कॉलोनी के करीब ही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बैंक, पेट्रोल पंप, मैरिज गार्डन के साथ ही सभी तरह की आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lF5pea

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "शुभ है नवरात्रि में प्रॉपर्टी खरीदना, बड़े फायदों के साथ दैनिक भास्कर और कैलिफोर्निया सिटी का आवास महोत्सव कल से"

Post a Comment