मरीज बढ़ने के सवाल पर प्रमुख सचिव बोले- बढ़ाएंगे टेस्ट व स्वास्थ्य सुविधाएं

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव व जिले के कोरोना प्रभारी अधिकारी सचिन सिन्हा ने शनिवार को कोविड वार्ड व इमरजेंसी केअर यूनिट का दौरा किया। यहां भर्ती 3 मरीजों व डॉक्टरों से वीडियो कॉल से बात की। साथ ही आईसीयू को जल्द तैयार करने को कहा। इस दौरान कलेक्टर अनुग्रहा पी व जिला पंचायत सीईओ गौरव बेनल, सीएमएचओ डॉ रजनी डावर, सिविल सर्जन डॉ. आर जोशी मौजूद थे। उसके बाद विवेकानंद संभागृह में समीक्षा बैठक ली। प्रदेश में टॉप-5 खरगोन जिले में बढ़ते कोरोना के मरीजों के 3420 तक बढ़ने व 44 लोगों की संक्रमण से मौत के कारण के बारे में पूछा तो वे कोई जवाब नहीं दे पाए। केवल इतना कहा कि टेस्टिंग बढ़ाएंगे। मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं।
इसलिए घरा रहा मरीजों का आंकड़ा
दरअसल जिला अस्पताल में हकीकत यह है कि ट्रू नाॅट मशीन से जांच बंद हो गई है। जांच किट नहीं भेजने से कम सेंपल की रिपोर्ट आ रही है। रैपिड एंटीजन टेस्ट हो रहे हैं। इसके अलावा सेंपल लेकर इंदौर भेजे जा रहे हैं। इसलिए तेजी से मरीजों का आंकड़ा घट गया। समीक्षा के दौरान सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि गंभीर बीमारियों के ज्यादा मरीज स्वस्थ नहीं हो पाए। कई लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी मौत हो गई।

बड़ा कारण...
जिला अस्पताल में आईसीयू न होने से 10 से ज्यादा पॉजिटिव व 20 संदिग्ध लोगों की मौत हुई है। यहां केवल ऑक्सीजन की व्यवस्था है। इसके अलावा प्रतिरोधक क्षमता व संबंधित व्यक्ति की बीमारी का ही इलाज मिलता था। मरीज को सबसे ज्यादा सांस लेने में तकलीफें हुई। छह माह में कोरोना पॉजिटिव या संदिग्ध करीब 200 से ज्यादा मरीजों को इंदौर रैफर किया है।
हेल्थ बुलेटिन...
पिछले 24 घंटे में 25 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि 42 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब कुल 3420 संक्रमित है। इनमें 3009 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। कुल 44 की मृत्यु हो चुकी है। अब 367 मरीजों की हालत स्थिर है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EXcJC4
0 Comment to "मरीज बढ़ने के सवाल पर प्रमुख सचिव बोले- बढ़ाएंगे टेस्ट व स्वास्थ्य सुविधाएं"
Post a Comment