11 दिन में मिले 54 संक्रमित, सक्रिय 33

कोरोना वायरस का असर अब कुछ हद तक नियंत्रित हुआ है। लेकिन लापरवाही भारी पड़ सकती है। अब भी सतर्क रहना जरूरी है। हालांकि जिले में 11 दिन में कोरोना के 54 मरीज मिले हैं, जो पिछले महीनों की तुलना में यह संख्या कम है। जबकि अक्टूबर माह में 300 से ज्यादा मरीज मिले थे। वहीं बुधवार रात को 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 2174 हो गई है। इसमें 2120 संक्रमित इलाज के बाद घर लौट चुके हैं। जिले में अब सक्रिय केस 33 है। संक्रमितों का इलाज बड़वानी, सेंधवा व इंदौर के अस्पताल में जारी है। वहीं अब तक इलाज के दौरान 21 लोगों की मौत हुई है।
सीएमएचओ ने बताया बुधवार रात को काट्याखेड़ी की 1, राजपुर 1, खेतिया 2, भातकी 1, पलसूद 1, भड़गोन के 1 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना का पहला मरीज मार्च महीने में मिला था। मार्च महीने में 3 केस थे। इसके बाद लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती गई, जो अब 2174 पर पहुंच गई है। वहीं नवंबर महीने के 11 दिनों में 54 केस सामने आए हैं। त्योहारों पर बाजार में भीड़ बढ़ गई है। इसके चलते लोगों को और व्यापारियों को एहतियात बरतना जरूरी है, ताकि संक्रमण फिर से न बढ़े। लेकिन त्योहारों के मद्देनजर बाजार में भीड़ बढ़ने से सोशल डिस्टेंस गायब हो रही है। वहीं लोग भी अब लापरवाह हो गए हैं। कई लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं। जिम्मेदार अफसरों द्वारा मास्क न लगाने पर कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही है।
विद्यार्थी 30 तक करें छात्रवृत्ति आवेदन
बड़वानी | सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्‍यक कल्याण विभाग ने बताया शैक्षणिक सत्र 2020-21 में अल्पसंख्‍यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए अल्पसंख्‍यक प्री मैट्रिक, पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति योजनाओं में भारत सरकार के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर है।

राहत... 8 संक्रमितों को किया डिस्चार्ज
राहत की बात है कि जिले में रिकवरी रेट बेहतर है। गुरुवार को 8 संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड से छुट्‌टी दी गई। 2174 में से 2120 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अब 33 कोरोना पॉजिटिव का इलाज जारी है।
40248 में से 36799 रिपोर्ट निगेटिव
जिले के 244 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी तक जिले से 40248 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इसमें से 36779 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और 2174 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। वहीं अब 1142 लोगों की रिपोर्ट अाना बाकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38zwRXr

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "11 दिन में मिले 54 संक्रमित, सक्रिय 33"

Post a Comment