दो दिन में सवा सौ करोड़ से ज्यादा का शगुन, 30 करोड़ रु. से ज्यादा का सोना बिका

शनि और रवि पुष्य...इन दो दिनों में ग्राहकों ने कारोबारियों को 125 करोड़ रुपए से ज्यादा का शगुन दिया। रविवार को भी शहर के सभी प्रमुख बाजारों, माल्स में भीड़ रही। ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस बार काफी तेजी रही। वहीं लोगों ने सोने की खरीदारी भी जमकर की। यानी संक्रमण काल में बाजार काे पुष्य की संजीवनी मिली।

इलेक्ट्राॅनिक्स... दो दिनों में करीब 27 करोड़ की खरीदारी हुई। इसमें एलईडी टीवी, फ्रिज, वाॅशिंग मशीन, लैपटाप, माइक्राेवेव ओवन, आरओ और गीजर की ज्यादा डिमांड रही।

जूलरी... 250 दुकानाें और 20 छाेटे- बड़े आउटलेट्स पर फैंसी आभूषणाें की मांग ज्यादा रही। सोने के 30 कराेड़ रुपए से ज्यादा के आभूषण बिके।

ऑटाेमाेबाइल... संक्रमण से बचने के लिए लोगों को झुकाव वाहनाें की खरीदी पर ज्यादा रहा। एक्सपर्ट के मुताबिक इस बार त्याेहरी सीजन में पिछले साल से 30% ज्यादा बिक्री हुई। करीब 40 कराेड़ रु का कारोबार हुआ।

रेडिमेड गारमेंट... त्याेहारी सीजन के साथ गर्म कपड़ाें की खरीदी पर लाेगाें का फाेकस ज्यादा रहा। शादी- विवाह के लिए भी लाेगाें ने कपड़े ज्यादा खरीदे। इसमें करीब 5 कराेड़ रु. की खरीदारी हुई।

फर्नीचर... फर्नीचर सेगमेंट में साेफा सेट, डबल बेड, डायनिंग व ड्रेसिंग टेबल की डिमांड ज्यादा रही। एक्सचेंज ऑफर ने लाेगाें काे आकर्षित किया। इस सेगमेंट में करीब 23 कराेड़ रुपए की बिक्री हुई।

400 कारें और 1000 दो पहिया वाहन बिके

सराफा एसाेसिएशन के प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल का कहना है कि सामान्य दिनाें की तुलना में पुष्य नक्षत्र पर 25-30 फीसदी ज्यादा कारोबार रहा।

न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश गंगराड़े कहते हैं काराेबार में तेजी रही। पिछले साल की तुलना में कारोबार उम्मीद से बेहतर रहा।

10 नंबर मार्केट व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार बत्रा की संक्रमण काल में बाजार को पुष्य की संजीवनी मिली। सभी सेगमेंट की ग्राहकी में तेज रही।

ऑटाेमाेबाइल एक्सपर्ट तुलसी नैनवानी ने बताया कि दाे दिन में शहर में करीब 400 कारें, 1000 दाे पहिया वाहनाें की बिक्री हुई। कारोबार पिछले साल से भी बेहतर था।

इलेक्टाॅनिक्स बाजार के एक्सपर्ट भूपेश त्यागी के मुताबिक कर्मचारियाें काे मिले फेस्टिवल एडवांस एवं बाेनस मिलने का असर बाजार में दिखा। शुभ याेग में इस सेगमेंट में करीब 27 कराेड़ रुपए की खरीदारी हुई।

रात 10 बजे के बाद आतिशबाजी की अनुमति नहीं

दिवाली पर रात 10 के बाद आतिशबाजी की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी नजर रखेंगे। विक्रेताओं को आतिशबाजी संबंधी सुरक्षा उपायों का उल्लेख करना होगा। 125 डेसीबल से ज्यादा आवाज के पटाखों का विक्रय नहीं कर सकेंगे। इसके लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने एसडीएम को जिम्मेदारी सौंपी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यू मार्केट में रवि पुष्य पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। साेमवार काे न्यू मार्केट और मंगलवार काे 10 नंबर मार्केट राेजाना की तरह खुले रहेंगे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l75V4G

Share this

0 Comment to "दो दिन में सवा सौ करोड़ से ज्यादा का शगुन, 30 करोड़ रु. से ज्यादा का सोना बिका"

Post a Comment