बैंक के 7 कर्मचारियों सहित 11 नए मरीज
जिसके चलते शनिवार को जिले में कुल 11 पाॅजिटिव मरीज निकले हैं। इनमें एसबीआई के 7 कर्मचारी भी संक्रमण का शिकार हुए हैं। जिले में अब तक संक्रमण का शिकार हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1556 हो चुकी है।
जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों से आई जांच रिपोर्ट के अनुसार एसबीआई के 7 कर्मचारियों सहित कुल 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एसबीआई में पाए गए 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक महिला भी शामिल है। शुक्रवार को बैंक का एक 58 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित निकला था। इसके बाद बैंक प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर स्टाफ की जांच कराने की मांग की थी। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग से 4 सदस्यीय टीम ने बैंक जाकर जांच की जहां 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इसके अलावा ईशानगर में एक 30 वर्षीय पुरुष, राजनगर के भैरा में 32 वर्षीय पुरुष, सागर रोड में खेलग्राम के सामने 18 साल का युवक और बेनीगंज मोहल्ले में 36 वर्षीय पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गुरुवार को 9 और शुक्रवार को 14 कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
इसके पहले एचडीएफसी बैंक और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IaOpxU
0 Comment to "बैंक के 7 कर्मचारियों सहित 11 नए मरीज"
Post a Comment