सरपंच व सचिव पर घोटाला करने का आरोप

गौरिहार थाना क्षेत्र के ठकुराइन पुरवा के ग्रामीणों ने कौथेहा पंचायत की सरपंच व सचिव पर निर्माण कार्यों में लाखों का घोटाला करने के आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन के हवाले से कहा कि ग्राम सरपंच फूलकुमारी खंगार और सचिव कुलदीप मिश्रा ने तालाब निर्माण, खेल मैदान और सीसी रोड निर्माण कार्य में लाखों रुपए का घोटाला किया है। ग्राम ठकुराइन पुरवा के जगदीश पटेल ने बताया कि करीब एक साल पहले गांव में खेल मैदान के विकास के लिए डेढ़ लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। सरपंच और सचिव ने बिना कार्य करवाए इस राशि को हड़प लिया। मप्र शासन की तालाब योजना के तहत जगदीश के खेत पर तालाब निर्माण के लिए 1,72,000 रुपए स्वीकृत किए गए थे। लेकिन अभी तक तालाब का मूल्यांकन नहीं किया गया। इसी तरह अर्जुन विश्वकर्मा के खेत में तालाब निर्माण के लिए भी 1,37,000 रुपए की राशि के एवज में सिर्फ 34,549 रुपए की राशि का ही मूल्यांकन किया गया। हल्कू पटेल के खेत में तालाब निर्माण के लिए 2,88,000 रुपए की राशि स्वीकृत की गई, पर अभी तक उसकी जमीन पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ।
ग्राम में 250 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 80 हजार रुपए स्वीकृत हुए थे। लेकिन सरपंच सचिव द्वारा सिर्फ 50 मीटर सड़क का निर्माण कार्य ही किया गया।
इस मामले में जांच के लिए ग्रामीण पिछले एक साल से अफसरों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कलेक्टर ने मामले की जांच करने की बात कही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35aw79c

Share this

0 Comment to "सरपंच व सचिव पर घोटाला करने का आरोप"

Post a Comment