रेत से ओवरलोड ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर दबा, मौत

थाना क्षेत्र के ग्राम सिचहरी के पास शुक्रवार की रात रेत से ओवर लोड ट्रैक्टर तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ड्राइवर ट्रैक्टर के नीचे दब गया अाैर उसकी मौत हो गई।
गौरिहार थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात महोबा यूपी के बॉबी सिंह का ट्रैक्टर रेत लेकर जा रहा था। ड्राइवर जितेंद्र कुमार यादव 24 वर्ष निवासी इटवां थाना लवकुशनगर उसे तेज रफ्तार में चला रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर सिचहरी गांव के पास पहुंचा, तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ड्राइवर जितेंद्र कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही डायल 100 टीम घटना स्थल पर पहुंची और गंभीर हालत में ड्राइवर जितेंद्र कुमार को गौरिहार अस्पताल में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।
जिला अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ा: गौरिहार थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्राइवर ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में ही उसका पीएम किया गया, वहां से तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैक्टर को थाने में रखवा दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n4n9QU

Share this

0 Comment to "रेत से ओवरलोड ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर दबा, मौत"

Post a Comment