मतदान आज, आप ही सरकार, तय करें मांधाता का भविष्य

मांधाता विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज 3 नवंबर मंगलवार को मतदान होगा। इसके लिए सोमवार को मतदान दल केंद्रों के लिए रवाना हुए। निर्वाचन आयोग के आदेश पर इस बार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मतदान शुरू होने से 1.30 घंटे यानी सुबह 5.30 बजे मॉक पोल होगा। मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। वहीं मतगणना 10 नवंबर को स्ट्रांग रूम डाइट में होगी। मांधाता में 293 मतदान केंद्रों पर कुल 1 लाख 96 हजार 986 मतदाता वोटिंग करेंगे।

2018 के विस चुनाव में मॉक पोल का समय मतदान से 1 घंटे पहले सुबह 6 से बजे के बीच था, क्योंकि मतदान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक हुआ था। राजनीतिक दलों के टेबल मतदान केंद्र के दायरे से 200 मीटर की दूरी पर रहेंगे। जबकि मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का प्रचार करना आयोग ने प्रतिबंधित किया है। इधर, सोमवार को मतगणना स्थल डाइट से चुनाव सामग्री का वितरण सुबह 7 बजे शुरू हुआ।

सबसे पहले सुबह 8.50 बजे खामला मतदान केंद्र का चुनाव दल रवाना हुआ। आखिरी बस सुबह 10.53 बजे रवाना हुई। सभी मतदान दल दोपहर 2.20 बजे तक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गए। इस दौरान कलेक्टर अनय द्विवेदी, एडीएम नंदा भलावे, उप-जिला निर्वाचन अधिकारी एसएल सिंघाड़े, सीईओ रोशन कुमार सिंह, एसडीएम संजीवकेशव पांडेय आदि मौजूद थे।

मांधाता विस: लोकतंत्र का महापर्व

वोट करने जाएं तब यह ध्यान रखें

  • वोटिंग के वक्त हरी लाइट जल रही होगी।
  • ईवीएम में उम्मीदवारों के नाम, उनकी फोटो व चुनाव चिह्न देखें।
  • अपनी पसंद के उम्मीदवार वाला बटन दबाएं।
  • बटन दबाते ही उम्मीदवार के सामने का निशान लाल हो जाएगा। आपका वोट होगा।
  • वीवीपैट से पर्ची निकलेगी, जो आपने वोट दिया है वह दिखाएगी और फिर बॉक्स में गिरेगी।

पहचान के लिए कोई एक आईडी रखें

  • वोटर आईडी
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक पासबुक
  • पैन कार्ड
  • मनरेगा कार्ड
  • फोटो लगी मतदाता पर्ची

मतदान केंद्र में क्या करें, क्या न करें

यह करें

  • मतदान केंद्र पर मास्क लगाकर ही पहुंचे।
  • कतार खड़े हों और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।
  • चुनाव आयोग द्वारा जारी फोटो पहचान
  • मतदान केंद्र में ग्लव्ज पहनकर
  • मतदान के पहले और बाद में हाथ

यह न करें

  • वोट के एवज में रिश्वत लेना अपराध है।
  • दूसरे की जगह वोट न दें, यह भी अपराध है।
  • मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा न डालें।
  • ईवीएम, वीवीपैट आदि को नुकसान न पहुंचाए।
  • थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान तापमान बढ़ा मिलने पर घबराएं नहीं, थोड़ा इंतजार करें। यदि इसके बाद भी

कोरोना काल में चुनाव को लेकर मतदाताओं के कलेक्टर अनय द्विवेदी से सवाल

  • क्या कोरोना के कारण मतदान का समय बढ़ाया है?
  • -हां, इस बार दो घंटे अधिक मिलेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
  • यदि कोई व्यक्ति मतदाता को पैसों का लालच देता है तो शिकायत कहां करें?
  • -कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1950 और सामान्य प्रेक्षक के नंबर 9412980100 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं।
  • क्या सभी मतदान केंद्र कोरोना के हिसाब से सुरक्षित है?
  • -कोरोना के चलते मतदान केंद्रों पर दो दरवाजे, मतदान से पहले सफाई और सैनेटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा हर व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग भी होगी।
  • किसी को मतदान के दौरान कोरोना के लक्षण दिखे तो आप क्या करेंगे?
  • -मतदान के दौरान व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्हें अलग बैठाया जाएगा। उनके पीपीई किट और मास्क भी उपलब्ध रहेंगे। इनका मतदान अंतिम एक घंटे में होगा।
  • कंटेनमेंट क्षेत्र में रहने वाले लोग कैसे मतदान करेंगे?
  • जिनके परिवार में कोरोना पॉजिटिव मरीज है, वे मतदान के अंतिम घंटे में केंद्र जाकर वोट डाल सकते हैं। इस दौरान सभी कर्मचारी पीपीई किट में मौजूद रहेंगे।
  • क्या कोरोना पॉजिटिव मतदान कर सकता है?
  • -होम क्वारेंटाइन में रहने वाले पॉजिटिव अंतिम घंटे में मरीज मतदान कर सकते हैं।
  • पोलिंग बूथ पर पार्टियों के एजेंटों के लिए क्या व्यवस्था है, वह कहां बैठेंगे?
  • -हर प्रत्याशी के एक एजेंट को एंट्री मिलेगी। इन्हें मास्क पहनना अनिवार्य है।
  • मतदान केंद्र तक जाने के लिए प्रत्याशी के वाहन का उपयोग कर सकते हैं?
  • -नहीं। ऐसे किसी भी लालच में न आए। स्वयं केंद्र पहुंचकर मतदान करें।
  • मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए क्या व्यवस्था की है?
  • -वैसे तो क्षेत्र के अधिकांश बुजुर्गों ने डाक मतपत्र प्रक्रिया अपनाई है। जो दिव्यांग व बुजुर्ग रह गए हैं उन्हें मतदान केंद्रों पर सहायक, व्हील चेयर और रैंप आदि मिलेंगे।
  • क्या प्रशासन को हर बार की तरह मतदान प्रतिशत बढ़ाने का टारगेट है?
  • -नहीं इस बार टारगेट जैसा तो कुछ नहीं है। लेकिन हमने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप प्लान आदि चलाए हैं।
  • आदर्श मतदान केंद्र कौन-कौन से हैं।
  • - कुल 26 आदर्श केंद्र बनाए गए हैं। दिव्यांग और बुजुर्गों की सहायता के लिए केंद्र पर सहायक मौजूद रहेंगे।
  • यदि वोटर मास्क और सेनिटाइजर के बिना वोटिंग करने जाता है क्या करेंगे?
  • -मतदाताओं के लिए केंद्र पर हाथ धोने के लिए साबुन से लेकर मास्क व ग्लव्ज तक की व्यवस्था है।
  • संवेदनशील मतदान केंद्रों की मॉनीटरिंग कैसे होगी?
  • -क्षेत्र में 72 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। इसमें से 30 में सीसीटीवी व 30 में वेबकास्टिंग और 12 वीडियो कैमरों के माध्यम से नजर रखी जाएगी। 57 केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात होंगे।
  • दूसरे जिले की सीमाओं से लगे मतदान केंद्रों पर क्या सुरक्षा रहेगी?
  • - दूसरे जिले की सीमा से सटे कुल 69 मतदान केंद्र हैं। मतदान केंद्र से तीन किमी तक दूसरे जिले की भी शराब दुकानें बंद रहेंगी। नाकों पर पुलिस दल और सेक्टर मजिस्ट्रेट निगरानी करेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओंकारेश्वर में बना पिंक बूथ।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/326EMre

Share this

0 Comment to "मतदान आज, आप ही सरकार, तय करें मांधाता का भविष्य"

Post a Comment