चिरिया में एक घंटे तक फंसे रहे वाहन

चित्तौड़गढ़-भुसावल राजमार्ग स्थित ग्राम चिरिया में मंगलवार को हाट बाजार का आयोजन हुआ। सड़क किनारे लगी दुकानों पर भीड़ अधिक होने से जाम लगता रहा। बसें भी फंसने से एक घंटे तक यात्री परेशान होते रहे। गांव के रसीद खान, रौनक अग्रवाल, अजय वर्मा व सावन सेन ने कहा- सड़क किनारे दुकानें लगाने व बाजार में पुलिस बल की व्यवस्था नहीं होने से जाम की स्थिति बनती है। हाट में दो पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई जाना चाहिए। मंगलवार को भी जाम लगने पर पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन कोई नहीं आया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vehicles stuck for an hour in Chiria


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eQAfy7

Share this

0 Comment to "चिरिया में एक घंटे तक फंसे रहे वाहन"

Post a Comment