सुबह-शाम सर्दी, गुनगुनी धूप सेंकने नदी किनारे आने लगे जलीय जीव; पारा 11 डिग्री

रात का पारा 11 डिग्री होने की वजह से सुबह-शाम सर्दी महसूस हो रही है। वहीं दिन में तेज धूप से पारा 27 डिग्री रहा। दिन के समय जरूर धूप शरीर को चुभ रही है। दिन रात के पारा 16 डिग्री के अंतर की वजह से सर्द-गर्म होने की समस्या लोगों को आ रही है।

इधर न्यूनतम पारा गिरने की वजह से जलीय जीव जंतुओं को चंबल नदी के तटों व टापुओं पर आकर सुबह हल्की धूप सेंकते हुए आसानी से देखा जा सकता है। खासकर अंबाह क्षेत्र के उसैद घाट पर जलीय जीव घड़ियाल व मगरमच्छ इन दिनों नदी के तटों पर पड़े हुए देखे जा सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the morning and evening, aquatic creatures started coming on the banks of the river in the warm sun; Mercury 11 degrees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lPIufZ

Share this

0 Comment to "सुबह-शाम सर्दी, गुनगुनी धूप सेंकने नदी किनारे आने लगे जलीय जीव; पारा 11 डिग्री"

Post a Comment