11 मालगोदामों में कैन्टीन खोलने रेलवे की मंजूरी

जबलपुर रेल मंडल के मालगोदामों में अब व्यापारियों, लोडिंग ठेकेदारों, रेलवे स्टाफ एवं हम्मालों को चाय-पान के लिए बाहर भटकना नहीं पड़ेगा क्योंकि रेलवे ने नाॅन फेयर रिवेन्यु स्कीम के तहत मालगोदामों पर कैंटीन की सुविधा निजी हाथों में सौंप दी है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि मंडल के 11 मालगोदामों में इस सुविधा की निविदा के बाद अधिकतम लायसेंस फीस देने वाले खानपान ठेकेदारों को कार्य का आदेश मंगलवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने वितरित किया।

रेलवे को इससे लगभग 25 लाख रुपए लायसेंस फीस के रूप में प्राप्त होंगे। इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी, एसी एम. पंकज दुबे भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि मंडल के कछपुरा, गोसलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, ब्योहारी, बरगावां, कटनी, झेकेही, मैहर, सतना, रीवा आदि मालगोदामों में इस सुविधा से लोगों को राहत मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lXD2Yp

Share this

0 Comment to "11 मालगोदामों में कैन्टीन खोलने रेलवे की मंजूरी"

Post a Comment