इंदौर-उज्जैन के बीच 18 किमी दूरी कम होगी, सफर में 35 मिनट भी बचेंगे

(गौरव शर्मा) उज्जैन-फतेहाबाद 22 किमी का रेलवे गेज कन्वर्जन पूरा हो गया है। निरीक्षण आदि के बाद नए साल में ट्रेनों की आवाजाही शुरू होगी। इंदौर-उज्जैन की दूरी 18 किमी कम होगी। गाड़ियों का उज्जैन में इंजन नहीं बदलना पड़ेगा। सफर में 35 मिनट बचेंगे।

ऐसे बचेंगे 35 मिनट
दूरी 18 किमी कम होने से इंदौर-उज्जैन के बीच 20 मिनट बचेंगे। उज्जैन से भोपाल व आगे जाने वाली गाड़ियों का उज्जैन में इंजन नहीं बदलना होगा, इसमें 15 मिनट बचेंगे।

ऐसे कम होंगे 18km
अभी ट्रेन इंदौर से उज्जैन वाया देवास होकर आती-जाती है। यह दूरी 80 किमी है। इंदौर से फतेहाबाद होते हुए ट्रेन उज्जैन जाएगी तो दूरी 62 किमी ही रह जाएगी।

लॉकडाउन से पहले 13 हजार अब 4 हजार यात्री रोज सफर कर रहे
लॉकडाउन से पहले इंदौर से उज्जैन, भोपाल व आगे 13 हजार से ज्यादा यात्री रोज सफर करते थे। अब 4 हजार से ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं।

^आने वाले समय में काशी-महाकाल एक्सप्रेस, इंदौर-प्रयागराज एक्सप्रेस सहित कई नई ट्रेन भी इसी रूट से चलाई जाएंगी। - नागेश नामजोशी, पूर्व सदस्य, रेलवे पैसेंजर एमिनिटीज कमेटी

  • 22 किमी का है उज्जैन-फतेहाबाद गेज कन्वर्जन
  • 2018 में काम शुरू, इलेक्ट्रिफिकेशन भी किया गया
  • 240 करोड़ रु. लागत आई प्रोजेक्ट की
  • 80 किमी दूरी अभी इंदौर-उज्जैन के बीच (वाया देवास होकर)
  • 62 किमी दूरी रह जाएगी इंदौर-उज्जैन के बीच (वाया फतेहाबाद)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गेज कन्वर्जन के बाद रेलवे ने हाल ही में ट्रैक पर ट्रायल किया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JSaVgc

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "इंदौर-उज्जैन के बीच 18 किमी दूरी कम होगी, सफर में 35 मिनट भी बचेंगे"

Post a Comment