बड़नगर में तीन नए कोरोना पाॅजिटिव मिले, इस माह 19 पर पहुंचा आंकड़ा
कोरोना के नए संक्रमितों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को 3 नए पाॅजिटिव सामने आए। इसके साथ ही तहसील में दिसंबर माह के 13 दिनों में संक्रमितों का आंकड़ा 19 तक पहुंच गया है। इसके अलावा 3 मरीज ठीक होकर घर लौट आए हैं। वर्तमान में 16 एक्टिव केस बचे हैं, जिनका उपचार जारी है।
तहसील में कोरोना संक्रमण ग्रामीण अंचलों में भी फैलता जा रहा है। इसके बावजूद कई लोग गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने यह चेतावनी दी है कि मौसम के तापमान में जैसे-जैसे गिरावट आएगी, उतना ही कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की आंशका है।
चूंकि ठंड के मौसम के दौरान फेफड़ों में जल्दी संक्रमण फैलता है। अभी मास्क ही वैक्सीन है। पिछले कुछ दिनों से तहसील में कोरोना के मरीज भी ज्यादा संख्या में आ रहे हैं। रविवार देर रात में तीन नए संक्रमित मिले हैं। इनमें भाटपचलाना, नौगांवा, रणावदा के एक-एक मरीज शामिल हैं। कम सैंपलों की रिपोर्ट में कम मरीज आए हैं। नए मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उपचार प्रारंभ कर दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wj1Sr2
0 Comment to "बड़नगर में तीन नए कोरोना पाॅजिटिव मिले, इस माह 19 पर पहुंचा आंकड़ा"
Post a Comment