प्रत्येक घर में स्वस्तिक चिह्न होना परिवार के लिए शुभ है -डाॅ. अवधेशपुरी
गोपाल गोत्रास निवारिणी गोशाला पर अवधेशधाम आश्रम पंवासा से स्वस्तिक पीठाधिश्वर परमहंस डाॅ. अवधेशपुरी महाराज का आगमन सोमवार को हुआ। संस्था अध्यक्ष डाॅ. वासुदेव काबरा ने सम्मान किया। अपने अल्प में एक घंटे के प्रवचन में उन्होंने स्वस्तिक का महत्व बताते हुए कहा कि जो महिला-पुरुष अपना जन्मदिन अलग-अलग ढंग से मनाते हैं।
उससे कोई लाभ अथवा पुण्य प्राप्त नहीं होता है। व्यक्ति अगर गोशाला में जाकर स्वस्तिक की आकृति बनाकर घी का दीपक उस पर रखकर एवं गोमाता को गुड़ आदि खिलाकर जन्मदिन पूरे परिवार के साथ मनाता है तो व्यापार में वृद्धि और बुद्धि का विकास व गृह कलेश का नाश होगा।
व्यक्ति को घर में 5 जगह स्वस्तिक के चिह्न बनाना चाहिए। गोशाला अवलोकन के समय एक चमत्कार यह भी हुआ कि स्वामी के सामने सांड द्वारा दोनों घुटने टेक कर नीचे मस्तक से दो बार गुरुजी को प्रणाम किया। गुरुजी के साथ भावेश माहेश्वरी भाभरा, अभिषेक वैष्णव, कपिल टांक, शुभम अरोड़ा उज्जैन ने गोशाला स्थित पशु चिकित्सालय का अवलोकन किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LqUR5p
0 Comment to "प्रत्येक घर में स्वस्तिक चिह्न होना परिवार के लिए शुभ है -डाॅ. अवधेशपुरी"
Post a Comment