शिविर में आए 31 आवेदन, 2 का निराकरण
सुशासन दिवस पर जपं परिसर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ। सभी विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर आवेदन दिए। 31 आवेदनों में से 2 का मौके पर ही निराकरण किया गया। बाकी आवेदन संबंधित विभागों को भेजे गए। मुख्य अतिथि सीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रणजीत डंडीर ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताई। मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने अटलजी की कविता सुनाई।
उन्होंने नए कृषि कानूनों को किसानों के हित में बताया। आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था ने किसान अमजद पिता बच्चू व जावेद पिता बच्चू को केसीसी के तहत 50000-50000 रुपए ऋण के चेक दिए। उपसरपंच अमरसिंह कदम, दिलीप सोनी, हीरालाल पाटीदार, भीमसिंह चौहान, दशरथसिंह चौहान, हेमराज चौहान, नरसिंह यादव, तहसीलदार राधेश्याम पाटीदार, नायब तहसीलदार दयाराम अवास्या आदि मौजूद थे।
नए कृषि कानून के फायदे बताए
जपं परिसर में किसान सम्मान निधि के तहत कार्यक्रम भी हुआ। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का लाइव संबोधन देखा व सुना गया। मौजूद अतिथियों ने नए कृषि कानूनों के फायदे बताए। किसान आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताया। सीसीबी के पूर्व अध्यक्ष डंडीर, भाजपा मंडल अध्यक्ष यादव, पंचायत सचिव ओमप्रकाश यादव, हेमंत तंवर आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rsEeXF
0 Comment to "शिविर में आए 31 आवेदन, 2 का निराकरण"
Post a Comment