सिंचाई के अभाव में सूख रही 400 एकड़ में रबी फसल

सिंचाई के अभाव में करीब 400 एकड़ में लगी रबी सीजन की गेहूं फसल सूख रही है। किसानों के पास सिंचाई के लिए पानी तो है, लेकिन नहर में पानी आने और बिजली सप्लाय का समय समान नहीं है। इससे छिर्वा लिफ्ट इरिकेशन तालाब के कमांड एरिया के किसान परेशान है। ग्राम आखापुरा, खुलवा, देवला व पाडल्या क्षेत्र के किसान सफीक खान, जलील खां, तोताराम धनगर, मुमताज ख़ान, रेमाल डुडवे, गणपत गुर्जर व मोहन मीणा ने बताया बिजली व नहर में पानी आने का समय अलग-अलग है।

किसानों ने बताया वे कुंडी से सिंचाई के लिए खेतों में पानी ले जाते है लेकिन दो दिन से बिजली सुबह 5 से 11 बजे तक दी जा रही है। जबकि नहर में पानी सुबह 9 बजे छोड़ा जाता है। ऐसे में सिंचाई के लिए केवल दो घंटे ही मिलते है। बाकी समय पानी व्यर्थ बहता रहता है। इन गांवों के किसानों के पास कुआं या सिंचाई का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

यह सिंचाई के लिए नहर के पानी पर ही आश्रित है। किसानों ने बताया फसल सूखने की समस्या से संबंधित विभागों व क्षेत्रीय नेताओं को अवगत करा चुके है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो फसल बर्बाद हो जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hk8Xl4

Share this

0 Comment to "सिंचाई के अभाव में सूख रही 400 एकड़ में रबी फसल"

Post a Comment