साइकिल यात्रा निकालकर किया जागरूक

नगर में शुक्रवार को समाजसेवा टीम के तत्वाधान में साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की 96 वीं जयंती पर आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान एक सैकड़ा से अधिक साइकिलें लेकर युवा रामौराम की बगिया सनकुआं धाम से कुंअर महाराज दतिया रोड तक गए। अंत में उनके सिद्धांतों पर चलने की शपथ ली।

साइकिल यात्रा में सभी युवा बच्चे एवं वरिष्ठजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्यामू ठाकुर ने संबोधन के दौरान कहा कवि से राजनीति का रास्ता तय करते हुए देश के लिये जीवन खपा देने वाले अटल जी के जीवन से सीखने की जरूरत है, और इसी प्रेरणा को अपने जीवन में लेकर हम सभी पूजनीय अटल जी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का प्रण लेते हैं। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर डाॅ. कामिनी भागवताचार्य राकेश बुधौलिया ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी संतोष कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया।

इस दौरान होमगार्ड सैनिक रामप्रकाश यादव, रामदास नामदेव, रमाकांत दुबे, हरिमोहन, गौड, राम किशोर गौड़, राम कुमार विश्वकर्मा, राममोहन सविता, प्रकाश नामदेव मंगल बाल्मीकि, विकास बघेल, गोलू दुबे, आकाश बाथम, दीपक पाल, प्रहलाद कुशवाह, हरि सिंह कुशवाह, राहुल राजपूत, कुलदीप राजपूत आशुतोष कुशवाह, कान्हा अग्रवाल, अंश अग्रवाल तेजस्व अग्रवाल प्रथम अग्रवाल, आनंद झा, अभय बघेल पवन बघेल करण वंशकार शिवराज धाकड़, दिव्यांशु अग्रवाल, रामकिशोर विश्वकर्मा, गोपाल जाटव, राहुल चौरसिया, अखिलेश दीक्षित, निर्वेद सविता, दिनेश नामदेव, श्यामसुंदर नामदेव, साराम नामदेव, कृष्णा जोशी, छोटू बाथम, मना कुमार सविता, रणवीर, राम सिंह बाथम, अंकित आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Made aware by taking cycle trip


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37OEEQs

Share this

0 Comment to "साइकिल यात्रा निकालकर किया जागरूक"

Post a Comment