ग्वालियर में लगातार तीसरे दिन 50 से कम मिले नए संक्रमित, शहर में नहीं हुई एक भी मौत

शहर में कोरोना वायरस संक्रमण फिलहाल नियंत्रण में है। 29 नवंबर से शहर में हर रोज 100 से कम केस मिल रहे हैं। इसमें भी बीते तीन दिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह आंकड़ा 50 से भी कम रहा है। मंगलवार को शहर की विभिन्न लैबों में हुई जांच में कुल 48 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। हालांकि, राहत की बात यह है कि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।

जीआरएमसी की वाॅयरोलाजिकल लैब में हुई जांच में 15 और रैपिड एंटीजन टेस्ट में 6 लोग संक्रमित निकले। जिला अस्पताल में हुई जांच में 9 और निजी लैबों में हुई जांच में 18 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। वहीं अंचल के शिवपुरी में 9, दतिया में 5, भिंड में 3, मुरैना और श्योपुर में 2-2 नए मरीज मिले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Gwalior, for the third consecutive day less than 50 newly infected, no one died in the city


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37mL35d

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "ग्वालियर में लगातार तीसरे दिन 50 से कम मिले नए संक्रमित, शहर में नहीं हुई एक भी मौत"

Post a Comment