लॉ-कॉलेज ट्रस्ट बोर्ड में कटारिया उपाध्यक्ष, डॉ. वाते और डॉ. चांदनीवाला ट्रस्टी बने

रतलाम एज्युकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित लॉ-कॉलेज में ट्रस्ट बोर्ड की बैठक समिति अध्यक्ष एवं शहर विधायक चेतन्य काश्यप की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में ट्रस्टियों के रिक्त पदों पर उपाध्यक्ष के रूप में अभिभाषक निर्मल कटारिया, कार्यवाहक सचिव के रूप में चार्टर्ड अकाउंटेंट केदार अग्रवाल मनोनीत हुए। उपाध्यक्ष का पद अभिभाषक मधुकांत पुरोहित और सचिव का पद समाजसेवी शरद फाटक के निधन से रिक्त हो गए थे।

बैठक में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय वाते एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला काे ट्रस्टी बनाया गया। कैलाश व्यास, सुभाष जैन, निर्मल लुनिया आदि उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उपाध्यक्ष बने कटारिया का स्वागत करते विधायक काश्यप व अन्य।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3afCESP

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "लॉ-कॉलेज ट्रस्ट बोर्ड में कटारिया उपाध्यक्ष, डॉ. वाते और डॉ. चांदनीवाला ट्रस्टी बने"

Post a Comment