भीलटदेवजी का 51 लीटर दूध से अभिषेक किया, पूजन कर की महाआरती

नगर से दो किमी दूर वन में स्थित प्राचीन प्रसिद्ध सुरती पूरा तालाब पर भगवान भीलट देव मंदिर में नाग दीपावली मनाई। सुबह 51 लीटर दूध से भगवान का महाअभिषेक किया। पूजन अर्चना कर महाआरती की। दोपहर एक बजे से भंडारा प्रसादी वितरण किया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुति दी। जयंती माता रोड स्थित कबीट वाले भीलट देव मंदिर में सुबह पूजन अर्चना कर विशेष शृंगार किया। भजन मंडली ने धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी। पुजारी मनोहर मोरे के आचार्यत्व में शाम को शृंगार किया। महाआरती व मंदिर में 1008 दीप प्रज्जवलित किए। हलवा प्रसाद वितरित किया। गणगौर घाट स्थित पंचमुखी नाग मंदिर, सराफा बाजार नाग मंदिर सहित अन्य मंदिरों में धार्मिक आयोजन हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37yaq3T

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "भीलटदेवजी का 51 लीटर दूध से अभिषेक किया, पूजन कर की महाआरती"

Post a Comment