सुविधाएं बढ़ाने के लिए लोगों ने जुटाए करीब 6 लाख रुपए

डाेलरिया काॅलेज काे बंद हाेने से बचाने की कवायद शुरू हाे गई है। रविवार काे आनन-फानन जनभागीदारी समिति की बैठक हुई। इसमें जनप्रतिनिधि, आम लाेग, काॅलेज प्रबंधन के सदस्य, प्रशासन की टीम शामिल रही। बैठक में इसमें काॅलेज के निर्माण काे जल्द शुरू कराने, सुविधाएं बढ़ाने का निर्णय लिया गया। अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने 5 लाख रुपए दिए। बाकी सदस्याें ने स्वेच्छा से करीब 72 हजार रुपए एकत्र किए। इस राशि से काॅलेज में कम्प्यूटर आदि की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी और बाउंड्रीवाॅल भी बनाने का काम जल्द शुरू कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सिवनीमालवा के कुसुम महाविद्यालय के लिए 2 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की गई। राज्य शासन प्रदेश के जिन 52 काॅलेजाें काे बंद कर रहा है, उसमें हाेशंगाबाद जिले के डाेलरिया काॅलेज भी है। दैनिक भास्कर ने रविवार काे डोलरिया काॅलेज के बंद होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की। इसके बाद रविवार हाेने के बाद भी बैठक कर काॅलेज बचाने के प्रयास शुरू किए। बैठक में अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दाैरान लीड काॅलेज प्राचार्य कामिनी जैन, एसडीएम आदित्य रिछारिया, तहसीलदार प्रमेश जैन, डोलरिया महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विनोद राय, शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनीमालवा के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बाऊ पटेल माैजूद थे।
कॉलेज बंद नहीं होने देंगे
विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कहा कि कॉलेज को बंद नहीं होने देंगे। अभी सिर्फ आर्ट्स की क्लास लग रही है। इस कारण संख्या कम है। हम कॉमर्स, साइंस विषय भी शुरू कराएंगे। रविवार काे हुई मीटिंग में जाे राशि एकत्र हुई है। उसका काॅलेज निर्माण के अलावा सुविधाएं बढ़ाने के लिए उपयाेग किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3avoyN6
0 Comment to "सुविधाएं बढ़ाने के लिए लोगों ने जुटाए करीब 6 लाख रुपए"
Post a Comment