सीवरेज की खुदाई के बाद त्रिपोलिया गेट पर फंसी मैजिक, सवारियों ने धक्का देकर निकाला

त्रिपोलिया गेट पर सीवरेज लाइन की खुदाई के बाद सड़क पर गिट्टी डाल दी है। मुख्य मार्ग होने से यहां दो पहिया, चार पहिया सहित सभी तरह वाहनों की आवाजाही है। सोमवार दोपहर को त्रिपोलिया गेट से चांदनी चौक की तरफ जा रही मैजिक गिट्टी में फंस गई।

ड्राइवर ने इसे निकालने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन नहीं निकली। इस पर सवारियां उतरी और धक्का देकर मैजिक को बाहर निकाला। सीवरेज लाइन डालने के बाद सड़क का पैचवर्क नहीं करने से यहां रोज वाहन फंस रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Magic trapped at Tripolia Gate after excavation of sewerage, riders pushed out


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37TFzyN

Share this

0 Comment to "सीवरेज की खुदाई के बाद त्रिपोलिया गेट पर फंसी मैजिक, सवारियों ने धक्का देकर निकाला"

Post a Comment