सैलाना के पास केसरपुरा में कुएं में डूबने से युवक की मौत; प्रारंभिक तफ्तीश में संतुलन बिगड़ना वजह

सैलाना के पास केसरपुरा में बगैर मुंडेर के कुएं से एक युवक की लाश मिली। शंका है संतुलन बिगड़ने से बगैर मुंडेर के कुएं में गिरने से उसकी मौत हुई। सूचना पर पुलिस पहुंची और लाश को कुएं से बाहर निकालकर सैलाना अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया।

एसआई एनएस भूरिया ने बताया सोमवार को केसरपुरा में राकेश पिता बाबूलाल पाटीदार के कुएं से दुमघाटा (शिवगढ़) निवासी 35 वर्षीय वेस्ता पिता पुंजा वसुनिया का शव मिला है। खाद खरीदने के लिए 18 दिसंबर को वह सैलाना गया था। वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजन ने आस-पास ढूंढा और 22 दिसंबर को शिवगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। 28 अगस्त को सुबह केसरपुरा में राकेश पिता बाबूलाल पाटीदार के कुएं में उसकी लाश मिली।

राकेश की सूचना पर पुलिस पहुंची और सुबह करीब 11 बजे शव को कुएं से निकालकर शव को सैलाना अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में आए परिजन के अनुसार केसरपुरा में रहने वाले उसके साढ़ू नागू मईड़ा के बेटे और बेटी की शादी थी। सैलाना जाने के बजाय वेस्ता केसरपुरा आ गया था। केसरपुरा से पैदल घर लौटते समय दुर्घटना हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्ता वसुनिया


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MflzhX

Share this

0 Comment to "सैलाना के पास केसरपुरा में कुएं में डूबने से युवक की मौत; प्रारंभिक तफ्तीश में संतुलन बिगड़ना वजह"

Post a Comment