दिव्यांग मुमताज बोला तीन महीने से नहीं मिल रही पेंशन

कलेक्टोरेट में मंगलवार को भी जनसुनवाई नहीं हुई। हर बार की तरह मंगलवार को भी कलेक्टोरेट में अपनी समस्या लेकर आए लोगों के आवेदन कर्मचारियों ने बक्से में डलवाए। चीराखदान के पास रहने वाले दिव्यांग मुमताज पिता शेख चांद ने बताया तीन महीने से पेंशन नहीं मिल रही है। हमारे पास पीला कार्ड है लेकिन राशन भी नहीं मिल रही है। हर बार आवेदन लेने के बाद लौटा देते है। कोई सटीक जवाब नहीं मिलता है। पीड़ित के पिता शेख चांद ने बताया 50 से अधिक बार सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर चुके है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। चीराखदान से कलेक्टोरेट तक एक ओर आने का ही ऑटोवाला 40 रुपए ले लेता है। न मालूम इतना खर्च करने के बाद यहां आकर जाे हम आवेदन देते है व लगता है ये लोग कचरे में फेंक देते है। शिकायत लेकर पहुंचे लोग अपने आवेदन पर सुनवाई न होने से कलेक्टोरेट से निराश होकर लौट गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Divyang Mumtaz said, he is not getting pension for three months


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mDRqVT

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "दिव्यांग मुमताज बोला तीन महीने से नहीं मिल रही पेंशन"

Post a Comment