किसान आंदोलन पर अभी राजनीति नहीं होनी चाहिए: पटेल

किसान आंदोलन पर अभी राजनीति नहीं होनी चाहिए। किसानों से बात लगातार चल रही है और जल्द समस्या सुलझ जाएगी। यह कहना था केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल का। जब उनसे पूछा गया कि किसान आंदोलन किसी की सोची समझी साजिश है तो वह बोले ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा पर एक भ्रम है जिसे फैलाया गया। इसके साथ ही पर्यटन स्थल की सूची में ओरछा और ग्वालियर का नाम आने पर बोले हैं कि ग्वालियर इसका हकदार है। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल, भारतीय पर्यटन एवं यात्रा संस्थान के कार्यक्रम में भाग लेने शुक्रवार को ग्वालियर आए हैं। उनके साथ सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर भी रहे।

ग्वालियर के भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में अब छात्र अंग्रेजी के साथ-साथ संस्कृत में भी अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। इसको लेकर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा शुक्रवार से 10 दिवसीय विशेष ऑनलाइन पाठ्यक्रम संस्कृत संभाषण का शुभारंभ कर दिया गया है। इसके साथ ही अंग्रेजी के अलावा जो छात्र अन्य भाषाओं में डिग्रियां हासिल करते हैं उनके लिए भी अब कोर्स के आखिर में 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण की ट्रेनिंग दी जा सकेगी। संस्थान में संस्कृत भाषा में पाठ्यक्रम पढ़ाई जाने को लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने हर्ष जताया है। इसके साथ ही संस्थान में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने परिक्रमा पथ का निरीक्षण कर लोकार्पण किया। इसके बाद भू जल संवर्धन प्रणाली का लोकार्पण कर कदम्ब का पौधा भी रोपा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में परिक्रमा पथ पर घूमे केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33KtWIe

Share this

0 Comment to "किसान आंदोलन पर अभी राजनीति नहीं होनी चाहिए: पटेल"

Post a Comment