तेंदूखेड़ा से जबलपुर की सीमा के मोड़ पर एक साथ चार वाहन पलटे, सवारों को मामूली चोटें

जबलपुर जिले की सीमा शुरू होते ही पाटन थाने के अंतर्गत मोड़ पर 2 घंटे के अंतराल में एक साथ चार वाहन एक ही स्थान पर पलट गए। जिसमें से तीन खाई में पड़े हुए हैं और एक सड़क किनारे पड़ा है। बड़ी बात यह है कि वाहनों में सवार कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है, सिर्फ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। वाहन सवारों को मामूली चोटें आई हैं।

गौरतलब है कि यह मोड़ हड़उ की घटिया कहलाती है। यहां पर एक साथ दो अंधे मोड़ पड़ते हैं। यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिससे यह स्थान हादसों का बड़ा स्थान बन गया है।

रविवार की सुबह 6 बजे के बाद ही ये चारों घटनाएं हुई हैं। रात में हुई हल्की बारिश से सड़क पर फिसलन की वजह से हादसा होना बताया जा रहा है। पहली घटना नीले रंग की बलेनो कार भोपाल से जबलपुर जा रही थी। जिसमें एक युवक ड्राइव कर रहा कार उसकी कार अनियंत्रित होकर मोड़ पर ब्रेक लगाने के प्रयास में 10 फुट गहरी खाई में जा गिरी।

यह घटना सुबह करीब 6 बजे की है। कुछ ही देरी के बाद एक बोलेरो कार रहली से जबलपुर जा रही थी जिसके चालक को नींद का झोंका आ गया और वह भी सड़क छोड़कर 10 फीट नीचे खाई में पेड़ से टकराते हुए क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग सवार थे जिन्हें सिर्फ खरोंचें आई हैं। इसी स्थान पर सागर से जबलपुर मंडी जा रहा पिकअप जिसमें दो लोग सवार थे।

मने मोड़ पर ध्यान नहीं दिया और सड़क छोड़कर खाई में जाकर पलट गया, जिसमें एक युवक का हाथ फैक्चर हो गया है। वहीं चौथी घटना में एक और पिकअप मोड़ पर खाई के किनारे सड़क पर पलट गया, जो भोपाल से कबाड़ा लेकर जबलपुर जा रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four vehicles overturned at the bend of the boundary from Tendukheda to Jabalpur, causing minor injuries to the riders


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oPA2Pu

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "तेंदूखेड़ा से जबलपुर की सीमा के मोड़ पर एक साथ चार वाहन पलटे, सवारों को मामूली चोटें"

Post a Comment