तीन दिन में शिविरों में पहुंचे 500 से ज्यादा आवेदन

शहर में जनसमस्या निवारण शिविर के तीसरे दिन रविवार काे विभिन्न वार्डों के लिए तीन स्थानों पर शिविर लगाए गए। शेंडये वैद्य बजरिया, मंगल भवन और सरदार पटेल स्कूल परिसर में सुबह से शाम तक शिविर लगाए गए।

इन शिविरों में एक दिन में 300 से ज्यादा आवेदन पहुंचे। इनमें सबसे ज्यादा आवेदन पीएम आवास योजना की किस्तें हितग्राहियों के खातों में नहीं पहुंचने के हैं। इसके अलावा पानी की समस्या, सफाई, पेंशन खाद्यान्न न मिलने की समस्या लेकर लोग पहुंचे।

इसके पहले दो दिन लगाए गए शिविरों में कम संख्या में ही आवेदन पहुंचे थे। लेकिन रविवार को जिन स्थानों पर शिविर लगाए गए वहां आवेदकों की संख्या बढ़ गई। अब तीनों दिन की संख्या मिलाकर करीब 500 से ज्यादा अावेदन इन शिविरों में आ चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K1sr1B

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "तीन दिन में शिविरों में पहुंचे 500 से ज्यादा आवेदन"

Post a Comment